सीडीओ ने किया सहकारी समिति का निरीक्षण
Saharanpur News - सीडीओ सुमित राजेश महाजन ने सरकारी गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यूरिया और डीएपी के स्टॉक में खामियों को समय रहते सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेहूं की नमी और...

सीडीओ ने सरकारी गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण कर यूरिया व डीएपी के स्टॉक की खामियों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए है। शनिवार को सीडीओ सुमित राजेश महाजन ने बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बीपेक्स) टाबर पर गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गेंहू खरीद के समय सरकारी मानकों के अनुसार नमी आदि के विषय मे जानकारी ली। उन्होंने किसानों द्वारा लायी गई गेहूं के नीचे तिरपाल नही होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समिति में डीएपी व यूरिया खाद के स्टॉक का भी निरीक्षण किया। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सचिव कुलबीर सिंह, अजय कुमार, संजय कुमार, रिंकू आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।