Gunfire at Gym in Sadar Bazar Police Launch Investigation आवास विकास में जिम पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मुकदमा दर्ज, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGunfire at Gym in Sadar Bazar Police Launch Investigation

आवास विकास में जिम पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मुकदमा दर्ज

Saharanpur News - सदर बाजार क्षेत्र के एक जिम पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। गनीमत रही कि जिम में कोई नहीं था। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जिम के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले और आसपास...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 19 Oct 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on
आवास विकास में जिम पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मुकदमा दर्ज

थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित एक जिम पर कुछ अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि उस समय जिम में कोई नहीं था। मामले में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अर्पित राठौर का आवास विकास में आर्मर जिम है। शनिवार सुबह जब जिम को खोलने के स्टाफ पहुंचा तो शटर में गोलियों के निशान मिले। अर्पित राठौर के मुताबिक जब इस बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो किसी ने बताया कि रात को करीब दो बजे पटाखा चलने की आवाज आई थी। अर्पित ने बताया कि गोली शटर फाड़कर शीशे में लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच पड़ताल की गई तो जिम के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।