Massive Burglary in Aryanagar Millions Worth of Jewelry and Household Items Stolen जीएसटी अधीक्षक के घर में सेंध, बंद पड़े मकान से चोरी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMassive Burglary in Aryanagar Millions Worth of Jewelry and Household Items Stolen

जीएसटी अधीक्षक के घर में सेंध, बंद पड़े मकान से चोरी

Saharanpur News - ने लाखों रुपये की ज्वैलरी और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता तब चला जब पड़ोसियों ने मकान से पानी बहने की जानकारी फोन पर दी। पीड़ित महाराष

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 28 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
जीएसटी अधीक्षक के घर में सेंध, बंद पड़े मकान से चोरी

देहात कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर स्थित जीएसटी अधीक्षक के बंद पड़े मकान से बदमाशों ने ज्वैलरी और घरेलू सामान समेत लाखों रुपये का माल साफ कर दिया। चोरी का पता तब चला जब पड़ोसियों ने मकान से पानी बहने की जानकारी फोन पर दी। पीड़ित सौरभ सिंह महाराष्ट्र के पुणे में जीएसटी अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। पीड़ित ने देहात कोतवाली में दी तहरीर में बताया किउनके साथ माता मंजू चौहान और भाई वैभव सिंह व अनुभव सिंह भी पुणे चले गए थे। छोटा भाई दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है और वह कभी-कभी सहारनपुर स्थित घर आता था।

पिछले दो महीने से मकान बंद पड़ा था। कुछ दिन पहले पड़ोसियों ने सौरभ सिंह को फोन कर बताया कि उनके मकान से लगातार पानी बह रहा है। सूचना पर वह सहारनपुर पहुंचे और देखा कि मकान का मुख्य ताला टूटा हुआ है। घर से लाखों रुपये की कीमत का सामान चोरी है। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।