sahil Shukla musaan Rastogi Saurabh Rajput meerut murder case latest update ipl match betting सौरभ के साथ होता था डबल धोखा, सट्टे में उसका पैसा लगाकर मुस्कान संग अय्याशी करता था साहिल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sahil Shukla musaan Rastogi Saurabh Rajput meerut murder case latest update ipl match betting

सौरभ के साथ होता था डबल धोखा, सट्टे में उसका पैसा लगाकर मुस्कान संग अय्याशी करता था साहिल

  • Muskan Rastogi: जेल अधिकारियों ने बताया है कि मुस्कान और साहिल मादक पदार्थ नहीं मिलने के कारण बेचैन दिख रहे हैं और उनकी नींद तक हराम हो गई है। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद बुधवार से दोनों को चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
सौरभ के साथ होता था डबल धोखा, सट्टे में उसका पैसा लगाकर मुस्कान संग अय्याशी करता था साहिल

Muskan Rastogi: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड के राज धीरे-धीरे खुल रहे हैं। अब खबर है कि आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी का आशिक साहिल शुक्ला को नशे के अलावा सट्टे की भी लत थी। कहा जा रहा है कि साहिल अपना यह शौक सौरभ के लंदन से भेजे गए रुपयों से ही पूरा कर रहा था। हालांकि, पुलिस की तरफ से फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरोपी साहिल, सौरभ के रुपयों से ही सट्टा खेलता था। पुलिस विभाग के सूत्र बताते हैं कि सट्टे से जीती रकम से ही वह अपनी और सौरभ की पत्नी मुस्कान के साथ अय्याशी करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी बुकीज के जरिए सट्टा लगाता था। इनसे हुई कमाई से ही वह मुस्कान के साथ घूमने गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसियों का भी दावा है कि साहिल बेरोजगार था और सट्टे से ही दिन काट रहा था। एसपी (सिटी) आयुष विक्रम सिंह ने कहा, 'लंदन में काम करने के दौरान सौरभ अकसर मुस्कान को खर्च के लिए रुपये भेजता था। हत्या से कुछ समय पहले ही उसने मुस्कान के खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।' उन्होंने जानकारी दी है कि पुलिस अब सट्टेबाजी मामले की भी जांच कर रही है।

हर महीने भेजता था 1 लाख रुपये

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सूत्र बताते हैं कि सौरभ की तरफ से हर महीने मुस्कान को करीब 1 लाख रुपये भेजे जाते थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुस्कान को रुपये मिलते थे, तो वह साहिल को खबर कर देती थी। इसके बाद वह क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी करता था। पुलिस का कहना है कि साहिल IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के मैच पर पैसा लगाता था।

बगैर नशे के साहिल और मुस्कान के बुरे हाल

पीटीआई भाषा के अनुसार, जेल अधिकारियों ने बताया है कि मुस्कान और साहिल मादक पदार्थ नहीं मिलने के कारण बेचैन दिख रहे हैं और उनकी नींद तक हराम हो गई है। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद बुधवार से दोनों को चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है। एजेंसी के अनुसार, जेल के सूत्रों ने बताया कि दोनों अत्यधिक तनाव में दिख रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, 'मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। दोनों खाने-पीने में भी ना-नुकुर कर रहे हैं।' उनकी इस हालत पर कई तरह की बातें कहीं जा रही हैं।