Sambhal Carbon dating of temple and well opened in after 46 years administration directs ASI संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कुएं की होगी कार्बन डेटिंग, एएसआई को प्रशासन का निर्देश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal Carbon dating of temple and well opened in after 46 years administration directs ASI

संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कुएं की होगी कार्बन डेटिंग, एएसआई को प्रशासन का निर्देश

यूपी के संभल में अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ जारी अभियान के बीच मिले मंदिर और कुएं का कार्बन डेटिंग कराई जाएगी। संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने रविवार को कहा कि 46 साल बाद खोले गए मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को पत्र लिखा गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on
संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कुएं की होगी कार्बन डेटिंग, एएसआई को प्रशासन का निर्देश

यूपी के संभल में अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ जारी अभियान के बीच मिले मंदिर और कुएं का कार्बन डेटिंग कराई जाएगी। संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने रविवार को कहा कि 46 साल बाद खोले गए मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को पत्र लिखा गया है। डीएम ने बताया कि यह कार्तिक महादेव का मंदिर है और यहां जो कूप (कुआं) मिला है वह अमृत कूप है। मंदिर में पूजा भी शुरू हो गई है। यहां पर अब भी अतिक्रमण है। कल कुछ अतिक्रमण हटाया गया और बचा हुआ अतिक्रमण भी हम हटाएंगे।

इस बीच, पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी से कवर किया गया है और यहीं पर कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है जिससे यहां चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और कोई अराजक तत्व यहां ना आ सके।

ये भी पढ़ें:संभल में बड़े एक्शन की तैयारी, कल मिले मंदिर में पूजा के बाद DM ने बताया प्लान

वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली चोरी के मामले में 49 प्राथमिकियां दर्ज हो चुकी हैं और कुछ प्राथमिकी आज दर्ज हो रही है। जो लोग गलियों में अवैध रूप से व्यापार कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखने का निर्णय किया है। नालियों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए हमने मुनादी के जरिए लोगों को सूचना दे दी थी। इसके लिए हमने छह टीमें बनाई हैं जिसमें छह बुलडोजर होंगे। वहीं स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए हम नोटिस देंगे और उसके बाद अतिक्रमण ध्वस्त करेंगे। हमने एक दो तालाबों का भी सर्वेक्षण कराया है। वहां से भी अतिक्रमण हटाकर उन्हें सुरक्षित किया जाएगा।”

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा के लिए मदरसों से बुलाए गए थे छात्र, 93 अब भी फरार, इनाम की तैयारी
ये भी पढ़ें:संभल में मिला मंदिर 1000 साल पुराना, अफसरों ने कराई सफाई, पूजा-पाठ भी शुरू हुई
ये भी पढ़ें:संभल मस्जिद के पास बिजली चोरी पर नकेल, अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर, ध्वस्तीकरण

इससे पूर्व, जिला प्रशासन ने रविवार सुबह से ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि सुबह सात बजे से नखासा थाना अंतर्गत हिन्दू पुरा खेड़ा क्षेत्र में मकानों के बाहर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

यह इलाका समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क के आवास के करीब है। इस अभियान के दौरान एक मकान में घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध भंडार के बारे में पता चला है।

आपूर्ति निरीक्षक योगेश शुक्ला ने बताया कि कार्रवाई के दौरान उन्हें हाजी रब्बान नामक व्यक्ति के घर से 25 सिलेंडर मिले। हालांकि परिवार ने दावा किया कि सिलेंडर एक शादी समारोह के लिए हैं, लेकिन वे आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए।

शुक्ला ने कहा, “ दो सिलेंडर भरे हुए थे और बाकी खाली थे, उन्हें जब्त कर लिया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।” इस बीच, बिजली विभाग ने भी बिजली चोरी को लेकर अभियान शुरू किया।

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि दीपा सराय में छापेमारी के दौरान अधिकारियों को चार मस्जिदों और एक मदरसे में अवैध बिजली कनेक्शन मिला। गौतम ने कहा, “लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपये कीमत की 130 मेगावाट बिजली चोरी की जा रही थी। अभियान के दौरान चोरी में शामिल 49 व्यक्तियों की पहचान की गई।”

इससे पूर्व, शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा खुलवाए गए मंदिर में रविवार को विधि विधान और मंत्रोच्चार के बाद दर्शन और पूजा अर्चना शुरू हो गई। मंदिर के महंत आचार्य विनोद शुक्ला ने बताया कि फिलहाल लगभग 20 से 25 श्रद्धालुओं ने यहां आकर पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

शुक्ला ने कहा, “मुझे इस मंदिर का सेवा का अधिकार मिला है, मैं नियमित रूप से इस कर्तव्य का निर्वहन करूंगा। यहां सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए गए हैं।” एक स्थानीय निवासी मोहित रस्तोगी ने मंदिर को फिर से खोलने के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने शिवलिंग पर जल चढ़ाने और पूजा-पाठ करने के बाद कहा, "मैंने इस मंदिर के बारे में अपने दादाजी से सुना था। हमें अपनी विरासत से दोबारा जुड़ने का मौका देने के लिए मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं।"

जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने शनिवार को कहा था कि ये कार्रवाई शाही जामा मस्जिद क्षेत्र के आसपास व्यवस्था बहाल करने और अवैध गतिविधियों से निपटने की एक व्यापक पहल का हिस्सा है।