New Twist in Woman s Suicide Case Brother-in-Law Arrested After Police Investigation महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी देवर भी गिरफ्तार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsNew Twist in Woman s Suicide Case Brother-in-Law Arrested After Police Investigation

महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी देवर भी गिरफ्तार

Sambhal News - महिला ने झोलाछाप द्वारा अभद्रता और मारपीट से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस की जांच में उसके देवर का नाम सामने आया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 27 अप्रैल को महिला दवाई लेने गई थी, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 28 May 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी देवर भी गिरफ्तार

झोलाछाप द्वारा अभद्रता और मारपीट से आहत होकर महिला के आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की जांच में महिला की आत्महत्या में उसके देवर का नाम भी प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला पेट में दर्द होने पर 27 अप्रैल की रात गांव में झोलाछाप राजू निवासी भवानीपुर के क्लीनिक पर दवाई लेने गया था। जहां राजू व विक्की और दो तीन अज्ञात लोगों ने उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की थी। जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की और आरोपी विक्की व राजू को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। पुलिस की जांच में मृतका के देवर का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी तोताराम को गांव आढ़ोल के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।