अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर युवाओं ने निकाली बाइक रैली
Sambhal News - गुन्नौर के गांव नूरपुर में युवाओं ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रैली निकाली। आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अहीर रेजिमेंट का बोर्ड लगाया गया। गौरव यादव ने कहा कि सरकार से लंबे समय से अहीर...

बबराला। गुन्नौर इलाके के गांव नूरपुर में रविवार को युवाओं ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रविवार को रैली निकाली। रैली के बाद आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर नूरपुर गांव के मार्ग पर अहीर रेजिमेंट का बोर्ड ·भी लगाया गया। अहीर रेजिमेंट के बोर्ड का उद्घाटन गौरव यादव के नेतृत्व में फीता काटकर किया गया। युवाओं ने जय यादव, जय माधव के नारों के साथ अपनी मांग को बुलंद किया। गौरव यादव ने कहा कि लंबे समय से सरकार से अहीर रेजिमेंट की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 1962 के युद्ध में कुमाऊं रेजिमेंट की 13वीं बटालियन में अधिकतर सैनिक अहीर समुदाय से थे, जिन्होंने मातृभूमि के लिए बलिदान दिया। इसके बावजूद अहीर रेजिमेंट की स्थापना को लेकर सरकार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। इस दौरान काफी संख्या में युवा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।