Concerns Rise Over Unverified Tenants in Sant Kabir Nagar Potential Security Threats बिना सत्यापन के महुली क्षेत्र में निवास कर रहे हैं बाहरी किराएदार, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsConcerns Rise Over Unverified Tenants in Sant Kabir Nagar Potential Security Threats

बिना सत्यापन के महुली क्षेत्र में निवास कर रहे हैं बाहरी किराएदार

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में महुली थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों कस्बों में

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 28 April 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
बिना सत्यापन के महुली क्षेत्र में निवास कर रहे हैं बाहरी किराएदार

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में महुली थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों कस्बों में बगैर सत्यापन के ही सैकड़ों की संख्या में बाहरी किराएदार निवास कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ तो बड़ा कारोबार भी कर रहे हैं। वे कहां के मूल निवासी हैं और यहां किसकी पहचान और जिम्मेदारी पर किराए के कमरे में परिवार के साथ रहते हैं यह भी जानकारी प्रशासन और पुलिस को नहीं है। इनमें कुछ संदिग्ध भी हैं।

जानकारी के अनुसार अकेले महुली कस्बा में ही सैकड़ों बाहरी लोग अलग -अलग स्थानों पर किराए के मकान में परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। न तो किसी को उनका नाम पता है और न ही प्रदेश और देश का ही नाम कोई जानता है। फिर भी बगैर सत्यापन के उन्हें आसानी से किराए का कमरा मिल गया। बताया जाता है कि कुछ लोग पूरी गैंग के साथ शरण लिए हुए हैं। वे सुबह निकल जाते हैं और देर शाम अंधेरा होने पर अपने कमरे में दाखिल होते हैं। उन्हें यह कमरा किसकी जिम्मेदारी व पहचान पर मिला है यह समझ से परे है। कुछ लोग सुबह होते ही साइकिल से गांवों की ओर निकल जाते हैं और फेरी वाला काम करते हैं। जबकि सरकारी फरमान जारी है कि बगैर सत्यापन के किसी को किराए पर मकान न दिया जाए। फिर भी लोग बगैर किसी डर भय के बिना सत्यापन के ही मकान किराए पर दे रहे हैं। क्षेत्र में यदि कोई घटना हो जाय तो कौन जिम्मेदार होगा यह सवाल खड़ा हो रहा है। बताया जाता है कि कुछ लोग महुली के मार्केट में दुकान खोले हैं और किराए के मकान में रहते हैं उनके घर पर रात में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की आवाजाही लगी रहती है। इतना ही नहीं उक्त कमरे पर रात में पार्टी भी आयोजित होती है और देर रात तक धमाल मचा रहता है। रात के समय क्षेत्र में संदिग्धों की आवाजाही बनी रहने और पुलिस की गश्त धीमी पड़ने के कारण लोगों में सुरक्षा को लेकर भय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।