Architectural Knowledge Seminar Acharya Sushil Baluni Discusses Vastu Shastra and Numerology धर्माधर्म का आचरण करने वाला सबसे बड़ा बुद्धिमान : आचार्य बलूनी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsArchitectural Knowledge Seminar Acharya Sushil Baluni Discusses Vastu Shastra and Numerology

धर्माधर्म का आचरण करने वाला सबसे बड़ा बुद्धिमान : आचार्य बलूनी

Shahjahnpur News - मकसूदापुर बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड में छह दिवसीय स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान कार्यक्रम के पांचवे दिन आचार्य सुशील बलूनी ने संख्या ज्योतिष पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जीवन का उद्देश्य शून्य से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 21 March 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
धर्माधर्म का आचरण करने वाला सबसे बड़ा बुद्धिमान : आचार्य बलूनी

बंडा, संवाददाता। मकसूदापुर बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल मकसूदापुर में चल रहे छह दिवसीय स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान के पांचवें दिन कथा व्यास आचार्य सुशील बलूनी ने वास्तु शास्त्र के पूरक विषय संख्या ज्योतिष पर विस्तार से चर्चा की। आचार्य जी ने नौ अंकों के साथ -साथ शून्य एवं अनंत पर विशेष बल देते हुए बताया, कि स्वयं को शून्य से विभाजित कर अनंत की प्राप्ति करना ही जीवन का परम उद्देश्य है। सातों वारों के नाम से सात ग्रह हैं, इसके अतिरिक्त राहु व केतु छाया ग्रह के रूप में विद्यमान हैं। आचार्य बलूनी के अनुसार कोई भी ग्रह ख़राब नहीं व कोई भी इतना ख़राब नहीं की उसके सामने दूसरा कमतर हो, हर एक की उपयोगिता है। व्यक्ति को उसके अधिष्ठात्री ग्रह के अनुसार अपना भोजन, आचरण, व्यवसाय व करियर चुनना चाहिए। अगर ऐसा करते है तो आपके जीवन की राह आसान होगी। आचार्य ने पूरे वैज्ञानिक विश्लेषण के साथ बताया कैसे आपके साथ नव ग्रह जुड़ते है व आप पर अपना प्रभाव व दुष्प्रभाव छोड़ते हैं।

आचार्य बलुनी ने कहा कि धर्म को जानने वाला दुर्लभ होता है, उसे श्रेष्ठ तरीके से बताने वाला उससे भी दुर्लभ, श्रद्धा से सुनने वाला अत्यंत दुर्लभ और धर्माधर्म का आचरण करने वाला सुबुद्धिमान सबसे दुर्लभ होता है। इस अवसर पर बजाज पब्लिक स्कूल के छात्रा नित्या, रयान, ओजस, भारद्वाज, अभय, सेजल, आराध्या, चित्राली, नव्या हेमंत ने रंग लेकर खेलते गुलाल लेकर खेलते, किसी ने मेरा श्याम देखा, रुद्र महादेव गीत, भजन पर आधारित गान व नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बजाज ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय कुमार शर्मा ने उत्तराखंड से आये आचार्य सुशील बलूनी का स्वागत किया। श्रोताओं में मुख्य रूप से जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पुवायां मनीष शुक्ला, सचिव पुवायां विनोद कुमार यादव, चीनी मिल के उपाध्यक्ष आरबी खोखर, पावर के युनिट हेड समीर कुमार सावंत, पंकज वर्मा, पवन गुप्ता, आरके सिंह, डाक्टर के श्रीवास्तव,डा़ सुधाकर मिश्रा, सुनील गुप्ता, गुरजीत सिंह सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे व किसान उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।