Fraudster Impersonates UP CM s Officer Arrested in Shahjahanpur मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बन एसपी को किया फोन , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFraudster Impersonates UP CM s Officer Arrested in Shahjahanpur

मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बन एसपी को किया फोन

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में एक व्यक्ति ने खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताकर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की। उसने 15 अप्रैल को फोन करके कार्यवाही के लिए कहा। इसकी जांच के बाद पता चला कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 27 April 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बन एसपी को किया फोन

हैलो मै मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बोल रहा हूं। ऐसी कॉल शाहजहांपुर के एसपी को आती है। उधर से बोलने वाला कॉलर एक प्रकरण में कार्यवाही करने की बात कहकर दबाव बनाता है। शक होने पर पुलिस उसकी जांच पड़ताल करती है। तो फोन करने वाला शहर का एक व्यक्ति निकलता है।वही एसपी पीआरओ ने सदर थाने में कॉलर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया। एसपी पीआरओ अशोक कुमार सिंह सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। 15 अप्रैल को सीयूजी नंबर पर एक नंबर से दोपहर में फोन आता है। फोन पर बोलने वाला व्यक्ति खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताकर

थाना मिर्जापुर के प्रकरण का हवाला देकर कार्यवाही के लिए बताता है। बताते है कॉलर द्वारा इससे पहले भी 31 मार्च और एक अप्रैल को फोन कर खुद को मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बता प्रकरण में कार्यवाही के लिए बताया गया। कॉलर द्वारा कार्यवाही के लिए अनुचित दबाव बनाया। शक होने पर कॉलर की जानकारी की गई। वह व्यक्ति शाहजहापुर का ही निवासी निकला। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि वह व्यक्ति अपनी सही पहचान छुपाकर अपने आप को मुख्यमत्री का व्यवस्था अधिकारी (लोक सेवक) बताता है। पूछने पर अपना नाम मनोज कुमार मिश्रा बताकर अनुचित लाभ कमाता है। व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करके अपने आप को मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताकर अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से लोक सेवक के कार्य में बाधा डालना तथा स्वय को लोक सेवक बताना तथा लोक सेवक पर अनैतिक दबाब बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त करने का उ‌द्देश्य का अपराध कारित किया है। सदर बाजार पुलिस ने एसपी पीआरओ को तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।