Mental Patient Injured After Climbing Petrol Tanker at Railway Station हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMental Patient Injured After Climbing Petrol Tanker at Railway Station

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा

Sambhal News - रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर तीन पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पेट्रोल टैंकर के डिब्बे पर चढ़ गया और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। आरपीएफ ने उसे सरकारी अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर तीन पर रविवार की सुबह बड़ा हादसा होते होते बच गया। प्लेटफार्म पर खड़ी पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के एक टैंकर के ऊपर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक चढ़ गया और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तहर झुलस गया। जिसे आरपीएफ ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला लखीमपुर खीरी के गांव अजवुआ निवासी मनोज पुत्र दिनेश रविवार की सुबह 7 बजे प्लेटफार्म नम्बर तीन पर खड़ी पेट्रोल टैंकर मालगाड़ी के एक डिब्बे पर चढ़ गया। वहीं ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में झुलस कर प्लेटफार्म पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और उसे एंबुलेस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्साधिकारी डा. हवेन्द्र ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है, और 50-60 प्रतिशत झुलसे गया है। इस लिए से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।