पेट्रोल पंप पर बाइक सवारों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में एसडीएम और सीओ ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बाईक चालकों को हेलमेट पहनने की चेतावनी दी और पेट्रोल पंप प्रबंधक को बगैर हेलमेट तेल न देने के...

मीरानपुर कटरा। एसडीएम और सीओ ने हाईवे चौराहा पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। अधिकारियों ने पेट्रोल पंप पर बाईक चालकों को हेलमेट पहनने और पंप मैनेजर को बगैर हेलमेट तेल न देने की चेतावनी दी। एसडीएम जीत सिंह राय और सीओ ज्योति यादव ने प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल के साथ मेन चौराहा हाईवे पर वाहनों को रोककर चेकिंग की। हादसों से बचने के लिए चालकों को ट्रेफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने मेन चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर बाईक चालकों को हेलमेट पहनने की चेतावनी दी। पंप मैनेजर को सीसीटीवी दुरुस्त रखने और बगैर हेलमेट पहने बाईक सवारों को पेट्रोल न देने की चेतावनी दी। कहा बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रेफिक नियमों का पालन जरूरी है। दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।