Violence Erupts at Naming Ceremony in Laxmipur Village Over Old Feud दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, आठ पर रिपोर्ट दर्ज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsViolence Erupts at Naming Ceremony in Laxmipur Village Over Old Feud

दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, आठ पर रिपोर्ट दर्ज

Shahjahnpur News - गांव लक्ष्मीपुर में तीन दिन पहले पुरानी रंजिश के चलते नामकरण संस्कार में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने आठ आरोपियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 2 Feb 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, आठ पर रिपोर्ट दर्ज

खुटार, संवाददाता। तीन दिन पूर्व गांव लक्ष्मीपुर में पुरानी रंजिश को लेकर नामकरण संस्कार में दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी डंडे चल गए। मारपीट में पंडाल, बाइक व टीन शेड, सौर ऊर्जा को तोड़ फोड़ दिया गया है। दोनों पक्षों में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव लक्ष्मीपुर निवासी वरुण कश्यप ने बताया कि 30 जनवरी को भाई के बेटे का नामकरण संस्कार घर में रखा गया था। कार्यक्रम में मेहमान आये हुए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे नन्हे देवी सिंह, रोहित पुत्र नन्हें, रोहित, राजेश पुरानी रंजिश को लेकर घर के दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त सभी ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। कार्यक्रम में आये मेहमानों और परिवार के सदस्यों के चोट लगी। इसके बाद लाठी-डंडा लेकर आए और हमला कर दिया। मेहमानों की खड़ी बाइकें, घर की टीन शेड, सौर ऊर्जा और पंडाल में तोड़ फोड़ कर दिया। दावत भी नहीं हो पाई। दूसरी ओर गांव के रामेंद्र की पत्नी ममता देवी ने तहरीर दी। बताया कि 30 जनवरी की रात को घर से कुछ दूर पर दावत चल रही थी। पुरानी रंजिश को लेकर रात साढ़े आठ बजे मुरारी, वरुण, जितेंद्र, धर्मेंद्र ने गाली गलौज और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।