Crowds Gather for Annual Urs at Peer Behram Shah s Shrine Qawwali Competition Highlights बेहराम शाह के मजार पर उमड़ी भीड़, मुकाबला कव्वाली का आयोजन, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCrowds Gather for Annual Urs at Peer Behram Shah s Shrine Qawwali Competition Highlights

बेहराम शाह के मजार पर उमड़ी भीड़, मुकाबला कव्वाली का आयोजन

Shamli News - बिडौली सादात में पीर बेहराम शाह के मजार पर ज्येष्ट माह की पहली जुमेरात को जायरीनों की भारी भीड़ देखने को मिली। मेले में सूफी गुलाम साबिर और साबरी आरिफ के बीच मुकाबला ए कव्वाली का आयोजन किया गया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 16 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
बेहराम शाह के मजार पर उमड़ी भीड़, मुकाबला कव्वाली का आयोजन

बिडौली सादात में पीर बेहराम शाह के मजार पर ज्येष्ट माह की पहली जुमेरात को जायरीनों की भीड़ उमड़ी। रात में मुकाबला ए कव्वाली में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। पीर बेहराम शाह की मजार पर प्रतिवर्ष, इस महीने के चारो जुमेरात को मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमे कई प्रदेशों के सैंकड़ों अकीदत मंद आकर अपनी मुरादे मांगते हैं। बृहस्पतिवार को साल का पहला मेला लगा। जिसमे कई प्रदेशों के जायरीनों ने मेले में शिरकत कर मजार की जियारत कर चादर चढ़ाई मन्नत मांगी। दरगाह के सज्जादा नशी ने बताया कि ज्एष्ठ माह की पहली जुमेरात से पीर बेहराम शाह के मजार पर सैकड़ों वर्षों से मेला लगता आ रहा है।

यह मेला इस महीने की चारों जुमेरात को आयोजित होगा। मेले में रात के समय सूफी गुलाम साबिर व साबरी आरिफ की टीम के बीच रोचक मुकाबला ए कव्वाली हुआ, जिसमे गांव सहित क्षेत्र के लोगों की खासी भीड़ रही। मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ आदि प्रदेशों से जायरीनों का तांता लगा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।