बेकाबू कार फ्लाईओवर की साइड दीवार से टकराई, बच्ची की मौत
Shamli News - पानीपत रोड पर एक तेज रफ्तार कार हैदरपुर फ्लाईओवर से टकरा गई, जिससे 8 वर्षीय जोया की मौत हो गई और उसके परिवार के अन्य लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय आरिफ और उसकी मौसी को रोहतक पीजीआई रेफर...

पानीपत रोड पर तेज रफ्तार कार हैदरपुर फ्लाईओवर की साइड की दीवार से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल पानीपत के गांव बडसत निवासी 8 वर्षीय जोया की मौत हो गई जबकि अन्य परिजन बुरी तरह घायल हो गये। परिजन घायलों को पानीपत सरकारी अस्पताल ले गये जहा से गंभीर हालत के चलते 10 वर्षीय बालक व उसकी मौसी को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सोमवार शाम हरियाणा के पानीपत के गांव बडसत निवासी सरफराज कार द्वारा अपने परिवार के लोगों के साथ कैराना से ईद का सामान खरीदने आया था। वापस लौटने के दौरान कार अनियंत्रित होकर हैदरपुर फ्लाईओवर व सर्विस रोड के बीच बनी दीवार से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सरफराज व उसकी पत्नी जुबैदा, पुत्र 10 वर्षीय आरिफ, पुत्री 8 वर्षीय जोया व सरफराज की साली बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार को सडक की साइड में किया। वही परिजन घायलों को पानीपत सरकारी अस्पताल ले गये जहा पर डाक्टरों ने जोया को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय आरिफ व उसकी मौसी को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सरफराज के भाई आदिल ने बताया कि उसकी भतीजी जोया की हादसे में मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि बच्ची की मौत की सूचना पर उपनिरीक्षक को पानीपत अस्पताल भेजा गया है। पानीपत में शव का पंचनामा भरने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।