उपखंड अधिकारी से मारपीट का वीडियों हुआ वायरल
Shamli News - 4 अप्रैल को विद्युत चोरी रोकने के अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार सिंह के साथ मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो गया। युवक ने बिना बकाया कनेक्शन काटने का आरोप लगाते हुए उपखंड अधिकारी पर हमला...

विद्युत चोरी की घटनाआं को रोकने के लिए चलाये गए अभियान में उपखंड अधिकारी के साथ मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना 4 अप्रैल की है, जिसमें उपखंड अधिकारी पर बिना किसी कारण लाईन काटने का आरोप लगाकर मारपीट की गई। घटना के संबंध में झिंझाना पुलिस को तहरीर भी दी गई है। शुक्रवार को विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी अनिल कुमार सिंह के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडियां पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक युवक उपखंड अधिकारी पर बिना बकाया विद्युत कनेक्शन काटने का आरोप लगाकर मारपीट कर रहा है। जबकि पुलिस भी मौके पर मौजूद है। वीडियो झिंझाना के ऊन क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसकी उप खंड अधिकारी की ओर से झिंझाना में थाने में तहरीर भी दी गई है। हालांकि, पुलिस जानकारी से इंकार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।