Woman Assaulted After Complaining About Neighbors Watching Her Bathe महिला को स्नान करते देखने पर मारपीट, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWoman Assaulted After Complaining About Neighbors Watching Her Bathe

महिला को स्नान करते देखने पर मारपीट

Shamli News - गांव जसाला में एक महिला अपने घर के आंगन में स्नान कर रही थी, तभी पड़ोसी युवकों ने उसे देखने की कोशिश की। महिला ने पति को सूचित किया, जिसके बाद युवक ने पति के साथ मारपीट की। पति गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 8 March 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
महिला को स्नान करते देखने पर मारपीट

थाना क्षेत्र के गांव जसाला में अपने घर के आंगन में स्नान कर रही महिला को पड़ोसी युवको के द्वारा देखने के विरोध करने पर आरोपियों को ने पति के साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के संबंध में पीड़िता महिला ने पुलिस को मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को गांव जसाला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अपने घर के आंगन में स्नान कर रही थी। आरोप है कि पड़ोस के कुछ युवक अपने छत पर चढ़कर महिला को स्नान करते देख रहे थे। महिला। महिला ने पति को मामले की जानकारी दी। पति में मोके पर जाकर आरोपी युवको के परिजनों से मामले की शिकायत की। आरोप है युवको ने पीड़िता के पति के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित महिला ने घायल पति का उपचार कराने के बाद थाने जाकर आरोपियों को के विरुद्ध नामजद शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।