शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा, 225 अनुपस्थित
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय धनगढ़िया शोहरतगढ़ में 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। 463 में से 225 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो पालियों में...

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। समाज कल्याण विभाग एवं जनजाति विकास विभाग की ओर से जिले में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय धनगढ़िया शोहरतगढ़ (पूर्व में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। कक्षा छह से आठ तक के लिए हुई परीक्षा में नामांकित 463 में से 225 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित थे। नवोदय पैटर्न पर संचालित यह विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं, जहां कक्षा छह, सात, आठ में रिक्त सीटों पर प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित बनाए गए परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में दो पालियों में हुई। प्रथम पाली में नामांकित तीन सौ परीक्षार्थियों में से 165 अनुपस्थित रहे तो दूसरी पाली में नामांकित 163 में 60 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया था। जबकि स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ धर्मेन्द्र कुमार पाल को तैनात किया गया था। समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि पूरी प्रवेश प्रक्रिया जिलाधिकारी के नियंत्रण में होगी और प्रश्नपत्रों का निर्माण व मूल्यांकन डायट की ओर से किया जाएगा। सभी चयनित छात्रों की कक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होंगी। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि इस परीक्षा के माध्यम से मेधावी छात्रों को बेहतरीन शिक्षा मिले और हर वर्ग के छात्रों को समान अवसर प्रदान किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।