ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप
Siddhart-nagar News - इटवा तहसील के नक्थर देवरिया गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार ने एसडीएम को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि कई भूखंडों पर कब्जा...

सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा तहसील क्षेत्र के नक्थर देवरिया गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में कई ग्राम समाज के भूखंडों पर अवैध कब्जा किया गया है। इस मामले में कई स्तर पर शिकायत भी की है। डीएम से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक पर मामला दर्ज करा चुके हैं लेकिन तहसील प्रशासन मौके पर जाकर निरीक्षण किए बिना ही कागजी कार्रवाई करके निपटा दिया। ग्राम प्रधान ने ग्राम समाज के भूखंडों की मौके पर पैमाइश कराने की मांग की है। साथ ही कब्जाधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। एसडीएम कुणाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही टीम ग्राम समाज की भूमि का सीमांकन कर अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।