Police File Case Against 12 in Bulandshahr-Hapur Bypass Firing Incident दारोगा ने जिंप अध्यक्षा के देवर समेत 13 के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPolice File Case Against 12 in Bulandshahr-Hapur Bypass Firing Incident

दारोगा ने जिंप अध्यक्षा के देवर समेत 13 के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

Hapur News - शुक्रवार की सुबह दहशत फैलाने को लेकर की थी हवाई फायरिंगदारोगा ने जिंप अध्यक्षा के देवर समेत 13 के खिलाफ कराया मुकदमा दर्जदारोगा ने जिंप अध्यक्षा के

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
दारोगा ने जिंप अध्यक्षा के देवर समेत 13 के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

थाना कपूरपुर क्षेत्र के बुलंदशहर-हापुड़ बाईपास पर शुक्रवार की सुबह हुई हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने जिंप अध्यक्षा देवर समेत 12 नामजद व एक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह उपनिरीक्षक करमवीर के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए गांव सिरोधन से बुलंदशहर-हापुड बाईपास हाइवे से जा रहा था। सूचना मिली कि गांव छज्जुपर निवासी पूर्व प्रधान राजेंद्र, अभय उर्फ लाला ने जमीन में इरफान व वारिश को प्लॉटिंग के लिए एग्रीमेन्ट किया है और जमीन में प्लॉटिंग की जा रही है। थाना हाफिजपुर के गांव झंडा निवासी ललित नागर अपने चार से पांच साथियों के साथ वहां पहुंचा और प्लॉटिंग को अवैध बता कर प्लॉटिंग नहीं करने का बोर्ड लगा दिया था।

बोर्ड का विरोध करने पर अभय उर्फ लाला व पूर्व प्रधान राजेंद्र में गाली गलौच और कहासुनी हो गई थी। इसके बाद अभय उर्फ लाला ने गांव व परिवार के अभिषेक, सुमित, अरुण, आशीष, गौरव, सौरव, अंकित, और कुलदीप ने मौके पर आकर ललित नागर के साथ मारपीट कर दी।

इस दौरान जमकर ईंट भी बरसाई गई। ललित नागर ने जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसौदिया को मौके पर बुला लिया और अभय उर्फ लाला पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। सुमित सिसौदिया के बाउंसर कपिल ने फायरिंग की थी। फायरिंग की वारदात घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि कपिल ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दहशत फैलाई गई है। जिससे लोगों में डर का माहौल है।

वर्जन--------------------

मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। किसी भी हाल में क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

अखिलेश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक, कपूरपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।