गश्त कर दुकानदारों से की बातचीत
Sitapur News - लहरपुर में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने नगर के विभिन्न मार्गों में पैदल गश्त की। इस दौरान लोगों को शांत और सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया और पुलिस से सहयोग की अपील...

लहरपुर। कोतवाली प्रभारी ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न मार्गों में पैदल गश्त कर लोगों को शांत और सुरक्षा का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से संपर्क कर शांत व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने रविवार देर शाम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर के मजासाह चौराहा, गुरखेत बाजार शहर बाजार विश्वा तिराहा गेट कतराना चौराहा, सराफा बाजार में पैदल मार्च किया। दुकानदारों से संवाद कर बाजार में सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस के बारे में जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।