Man Commits Suicide by Train Over Loan Dispute in Obra उधार रुपया न मिलने पर मालगाड़ी से कटकर दी जान, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMan Commits Suicide by Train Over Loan Dispute in Obra

उधार रुपया न मिलने पर मालगाड़ी से कटकर दी जान

Sonbhadra News - ओबरा में एक व्यक्ति ने उधारी के पैसे न लौटाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। संतोष कुमार गुप्ता ने लगभग 13 लाख रुपये एक व्यक्ति को उधार दिए थे, जिसमें से केवल 3 लाख रुपये वापस मिले थे। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 28 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
उधार रुपया न मिलने पर मालगाड़ी से कटकर दी जान

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के भलुआ टोला स्थित ईदगाह के पास बुधवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति ने मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर लिया। उधार दिया हुआ रुपया न मिलने पर उसने यह कदम उठाया। ओबरा थाना क्षेत्र के चोपन रोड ओबरा बैरियर निवासी 45 वर्षीय संतोष कुमार गुप्ता पुत्र रामखेलावन गुप्ता ने बुधवार की सुबह मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के छोटे भाई प्रदीप गुप्ता ने उसके जेब से मिले सुसाइड नोट की जानकारी देते हुए ओबरा पुलिस तहरीर के माध्मय से बताया कि मेरा बड़ा भाई संतोष कुमार गुप्ता ने परिचित स्थानीय सेक्टर दस निवासी एक व्यक्ति को लगभग 13 लाख रुपया मकान खरीदने के लिए उधार दे दिया था।

काफी प्रयास के बाद तीन लाख रुपया वापस किए लेकिन बार बार कहने के बावजूद बकाया पैसा वापस नहीं दे रहे थे। इससे परेशान होकर भाई ने आत्महत्या कर लिया है। ओबरा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।