सपा नेता अबू आजमी पर शिकंजा, आईटी छापेमारी के बीच बेनामी सम्पत्तियों की तलाश शुरू
महाराष्ट्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक तरफ लगातार दूसरे दिन आयकर की छापेमारी जारी रही तो दूसरी तरफ उनकी बेनामी सम्पत्तियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

महाराष्ट्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक तरफ लगातार दूसरे दिन आयकर की छापेमारी जारी रही तो दूसरी तरफ उनकी बेनामी सम्पत्तियों की तलाश शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार आयकर अधिकारियों ने लखनऊ में उनके एक करीबी से पूछताछ की है। अयोध्या रोड पर उनका होटल है। इसके अलावा कई जमीनें हैं। आयकर की बेनामी सम्पत्ती निरोधक इकाई के अधिकारी पुख्ता करना चाह रहे हैं कि कितनी सम्पत्तियां अबू आजमी से जुड़ी हैं।
इस क्रम में उनको कुछ सुराग मिले, जिसके आधार पर एक दिन पहले आयकर ने लखनऊ, वाराणसी और मुम्बई में करीबियों से पूछताछ शुरू की। आयकर सूत्र के अनुसार लखनऊ में होटल मालिक के जरिए अबू आजमी ने कई सम्पत्तियों की लेन देन की है। लखनऊ, बाराबंकी और अन्य जिलों में कुछ सम्पत्तियों पर आयकर बेनामी इकाई के अधिकारियों की नजर है। बैंक विवरण, रजिस्ट्री और खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड मिलाए जा रहे हैं, ताकि पुष्टि होते ही सम्पत्ति अटैच कर ली जाए।
पिछले साल आयकर की टीमों ने अबू आजमी और करीबियों के 30 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी आधार पर जो दस्तावेज आयकर के हाथ आए, उनमें कुछ बेनामी सम्पत्ति इकाई को सौंप दिए थे। इसी आधार पर आयकर की टीमें काफी समय से बैंकों की जमा निकासी, सम्पत्तियों के मालिकों की लेनदेन और संबंधित व्यक्तियों से बातचीत के आधार पर कार्रवाई के लिए आधार तैयार कर रही है। आने वाले समय में बेनामी सम्पत्तियों को अटैच करने का सिलसिला शुरू किया जाएगा।
अबू आजमी की बनारस में मिलीं 150 करोड़ की बेनामी संपत्तियां
अबू आजमी की बनारस में करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्तियां सामने आई हैं। आयकर विभाग की टीम को करीब 30 घंटे की जांच के दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बेनामी संपत्तियों का पता चला है। अबू आजमी ने कोलकाता के विभिन्न पतों पर शेल (बोगस) कंपनियों के नाम से करोड़ों रुपये की संपत्तियां खरीदी हैं। अभी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।
मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा स्थित विनायक निर्माण कंपनी के कार्यालय में जांच के दौरान विभाग को बाबतपुर और वजीरपुर में चार एकड़ से अधिक जमीन की जानकारी मिली। महमूरगंज के विनायक प्लेटिना प्रोजेक्ट में भी कई फ्लैट सामने आए हैं। शुक्रवार को इन सूचनाओं पर आयकर विभाग की टीम के कुछ सदस्य महमूरगंज, वजीरपुर और बाबतपुर भी पहुंचे। आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी हुई। यह कार्रवाई एडिशनल डायरेक्टर (जांच एवं बेनामी विंग) ध्रुव पुरारी सिंह के नेतृत्व में चल रही है।
रिश्तेदारों-ड्राइवरों व स्टाफ के नाम से खरीद
आयकर के सूत्रों के अनुसार अबू आजमी ने अपने ड्राइवरों, रिश्तेदारों और स्टाफ के नाम से जमीनें खरीदीं हैं। विभाग ने शहर के तीन बिल्डरों से शुक्रवार को पूछताछ की। ये बिल्डर अबू आजमी की कंपनियों में हिस्सेदार हैं और बनारस में अबू आजमी की शेल कंपनियों के नाम से अचल संपत्तियों की खरीद-बिक्री करते हैं।
बाबतपुर में एयरपोर्ट के आसपास खरीदी गई जमीनों पर बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट की योजना बनी है।
आयकर अधिकारियों के अनुसार अबू आजमी की इन बेनामी संपत्तियों की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। आयकर मुख्यालय के निर्देश पर भविष्य में उन संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।