ed questioned former mla vinay shankar tiwari for eight hours case of embezzlement of rs 754 crore from banks पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से ईडी ने आठ घंटे तक किए सवाल, बैंकों के 754 करोड़ रुपए हड़पने का मामला , Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ed questioned former mla vinay shankar tiwari for eight hours case of embezzlement of rs 754 crore from banks

पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से ईडी ने आठ घंटे तक किए सवाल, बैंकों के 754 करोड़ रुपए हड़पने का मामला 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी के बेटे और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से 8 घंटे तक पूछताछ की। सुबह 11 बजे उन्‍हें ED के लखनऊ जोन कार्यालय में बुलाया गया था।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊSat, 2 March 2024 09:55 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से ईडी ने आठ घंटे तक किए सवाल, बैंकों के 754 करोड़ रुपए हड़पने का मामला 

ED interrogated Vinay Shankar Tiwari: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी के बेटे और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से आठ घंटे तक पूछताछ की। उन्हें सुबह 11 बजे ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय में बुलाया गया था, जहां शाम पांच बजे तक उनसे पूछताछ चली। बैंकों के 754 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में चल रही इस जांच में ईडी को बड़े पैमाने पर धन का ‘डायवर्जन’ कर उसका दुरुपयोग किए जाने से संबंधित साक्ष्य मिले हैं।

सीबीआई की एफआईआर के आधार पर 2021 में दर्ज किए गए केस की जांच के क्रम में ईडी ने गत 23 फरवरी को मेसर्स गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड के मुख्य प्रमोटर विनय शंकर समेत अन्य प्रमोटरों, गारंटरों व डायरेक्टरों के गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा, गुरुग्राम व अहमदाबाद स्थित 10 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान चल-अचल संपत्तियों से संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुए थे। पूर्व विधायक से पूछताछ में ईडी ने बरामद दस्तावेजों और कंपनी के धन के डायवर्जन के बारे में सवाल किए।

ईडी ने समूह की अन्य कंपनियों को ब्याज मुक्त ऋण और अग्रिम दिए जाने के बारे में भी जानकारी मांगी। साथ ही कुछ बड़ी संपत्तियों का बेनामी हस्तांतरण किए जाने के बारे में जवाब मांगा। माना जा रहा है कि कंपनी के अन्य डायरेक्टरों व गारंटरों से भी पूछताछ हो सकती है। इससे पहले ईडी ने 17 नवंबर 2023 को विनय शंकर और कंपनी के डायरेक्टरों की 72.08 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया था।