Muslim youth pretending to be Rahul and married a Hindu girl in temple now under pressure to convert राहुल बनकर मुस्लिम युवक ने मंदिर में हिन्दू युवती से रचाई शादी, अब धर्मपरिवर्तन का दबाव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muslim youth pretending to be Rahul and married a Hindu girl in temple now under pressure to convert

राहुल बनकर मुस्लिम युवक ने मंदिर में हिन्दू युवती से रचाई शादी, अब धर्मपरिवर्तन का दबाव

अम्बेडकरनगर में हिन्दू युवती को एक मुस्लिम युवक ने राहुल बनकर प्रेम जाल में फंसाया। मंदिर में उससे शादी रचा ली। बच्चा पैदा होने पर धर्मपरिवर्तन का दवाब बनाने लगा। युवती ने इसकी शिकायत एसपी से की है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, अंबेडकरनगरSat, 9 Sep 2023 08:30 AM
share Share
Follow Us on
राहुल बनकर मुस्लिम युवक ने मंदिर में हिन्दू युवती से रचाई शादी, अब धर्मपरिवर्तन का दबाव

अम्बेडकरनगर में मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को अकबरपुर क्षेत्र के गांव के एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर प्रेम जाल में फंसाया। खुद को राहुल बताया और मंदिर में उससे शादी रचा ली। बच्चा होने के बाद उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। युवक का दबाव बढ़ने पर युवती ने इसकी शिकायत एसपी से की है।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में उसने आरोप लगाया है कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर कोडरा गांव का युवक कबाड़ी का काम करता था। उसने खुद को राहुल गुप्ता बताकर प्रेम जाल में फंसा लिया और तीन वर्ष पूर्व मंदिर में जाकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली और अकबरपुर लेकर चला गया। वहां उसने अपने धर्म को छुपा कर तीन वर्ष किराए के मकान मे रखा। इस बीच उसे एक पुत्री पैदा हुई, जिसकी उम्र इस समय लगभग दो वर्ष है।

युवती का आरोप है कि विगत नवंबर माह में उसने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे डांटने व मारने पीटने लगा। इसके बाद वह उसे अपने पैतृक आवास मिर्जापुर कोडरा ले गया। घर का माहौल देखकर पीड़िता के समझ में आ गया कि यह युवक मुस्लिम है। घर पर उसके परिवार वालों ने मुस्लिम रीति रिवाज के साथ रहने व धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उनकी बातें न मानने पर आए दिन मारने पीटने व जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।

प्रताड़ना से तंग आकर वह किसी तरह उन लोगों के चंगुल से बाहर आई और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपित लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की। एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।