सुलतानपुर: कोर्ट ने पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया
Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र मिश्र ने विदेश यात्रा के लिए विचाराधीन आरोपी को

सुलतानपुर, संवाददाता न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र मिश्र ने विदेश यात्रा के लिए विचाराधीन आरोपी को पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया है। आरोपी हेमंत कुमार उपाध्याय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के आधार पर प्रशासन पासपोर्ट बनाने से इनकार कर रहा था।
लंभुआ निवासी हेमंत कुमार उपाध्याय ने अधिवक्ता मोइन खान के जरिए पासपोर्ट के लिए अदालत की शरण ली थी। कोर्ट ने तथ्यों और अधिवक्ता के तर्कों के आधार पर आरोपी को सशर्त पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया है। उस पर साल 2016 से लंबित मारपीट के एक मुकदमे का हवाला देकर अधिकारी पासपोर्ट जारी करने से इंकार कर रहे थे। अधिवक्ता मोइन खान ने बताया कि कोर्ट ने पासपोर्ट से हेमंत को कंपनी के कार्य से विदेश जाने के लिए सशर्त अनुमति दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।