To skip the exam class 10 student was kidnapped, locked in a room and beaten up three arrested परीक्षा छुड़ाने के लिए 10वीं के छात्र का अपहरण, बदमाशों ने कमरे में बंद करके पीटा, तीन गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़To skip the exam class 10 student was kidnapped, locked in a room and beaten up three arrested

परीक्षा छुड़ाने के लिए 10वीं के छात्र का अपहरण, बदमाशों ने कमरे में बंद करके पीटा, तीन गिरफ्तार

  • गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दसवीं के छात्र का अपहरण कर मारने पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के पुराने विवाद में परीक्षा छुड़ाने के लिए आरोपितों ने वारदात की थी। केस दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 28 Feb 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा छुड़ाने के लिए 10वीं के छात्र का अपहरण, बदमाशों ने कमरे में बंद करके पीटा, तीन गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गोला इलाके के भूपगढ़ स्थित किसान इंटर कॉलेज के बाहर से दसवीं के छात्र का अपहरण कर मारने पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के पुराने विवाद में परीक्षा छुड़ाने के लिए आरोपितों ने वारदात की थी। केस दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गोला के बाड़ेपार निवासी कृष्णा यादव, रामभुवाल निषाद व रामेश्वर निषाद के रूप में हुई है।

आरोपितों पर गोला के जानीपुर निवासी व्यक्ति ने केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि 24 फरवरी को उनके बेटे का पेपर था। किसान इंटर कॉलेज पर सुबह आठ बजे उसकी परीक्षा होनी थी। इस वजह से उसे घर से लेकर कॉलेज के बाहर छोड़ दिया। मेरे वहां से हटते ही आरोपितों ने उसका अपहरण कर लिया। पुराने झगड़े में उसे ले जाकर मारे पीटे और फिर कॉलेज से कुछ दूरी पर ही छोड़ दिए। आरोपितों की इस हरकत की वजह से बेटे की परीक्षा छूट गई और उसका एक साल बर्बाद हो गया।

ये भी पढ़ें:गलत आरोपों में फंसाया गया…सपा ने उठाया जाहिद बेग के खिलाफ प्रताड़ना का मुद्दा
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बाबर और औरंगजेब की औलादें कमियां ढूंढ रहीं, संगीत सोम के विवादित बोल

पुलिस ने इस सूचना पर आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया और फिर सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच की। घटना सही पाए जाने पर आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। इस संबंध में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपितों पर थाने में केस दर्ज किया गया था। गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया। इस मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।