Toll increased from 5 to 40 rupees on Delhi Meerut Expressway दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जेब होगी ढीली, 5 से 40 रुपये तक बढ़ा टोल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Toll increased from 5 to 40 rupees on Delhi Meerut Expressway

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जेब होगी ढीली, 5 से 40 रुपये तक बढ़ा टोल

  • दिल्ली-देहरादून का सफर वाया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब सफर महंगा हो जाएगा। एक अप्रैल से मेरठ से दिल्ली के बीच महंगा हो जाएगा। एनएचएआई ने टोल दरों में पांच रुपये से 40 रुपये की वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Pawan Kumar Sharma मुख्य संवाददाता, मेरठMon, 24 March 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जेब होगी ढीली, 5 से 40 रुपये तक बढ़ा टोल

दिल्ली-देहरादून का सफर वाया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से मेरठ से दिल्ली के बीच महंगा हो जाएगा। एनएचएआई ने टोल दरों में पांच रुपये से 40 रुपये की वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी है। अब मेरठ से दिल्ली चौपहिया निजी वाहनों से 170 रुपये टोल की वसूली होगी। इसी प्रकार सभी प्रकार के व्यवसायिक और भारी वाहनों की टोल दरों को 10 रुपये से 40 रुपये तक बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल दरें पिछले वर्ष एक अप्रैल से लागू की गई थी। इस बार भी एक अप्रैल से इसे संशोधित कर दिया गया है। एनएचएआई की ओर से टोल शुल्क में वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी गई है। निजी वाहनों पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं व्यवसायिक वाहनों पर 40 रुपये तक वृद्धि की गई है। इस संबंध में एनएचएआई ने अधिसूचना जारी कर एक अप्रैल से लागू करने का आदेश दिया है।

काशी टोल प्लाजा से सराय काले खां तक टोल का रेट

वाहनवर्तमाननया (रुपये)
निजी चार पहिया वाहन (कार, जीप आदि)165170
व्यवसायिक चौपहिया वाहन (एलसीवी)265275
6 टायरा वाहन (बस, ट्रक)560580
10 टायरा बड़े वाहन610630
12 टायरा बड़े वाहन875905
ट्रोला10651105

इन हाईवे पर भी बढ़ेगा टोल

जानकारी के मुताबिक ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 पर भी एक अप्रैल से टोल महंगा हो सकता है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई ने टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसका प्रस्ताव मंत्रालय को भेज दिया गया है। साथ ही मासिक रिचार्ज भी महंगा हो सकता है। एनएच-9 हापुड़ जिले के छिजारसी में स्थित है। बड़ी संख्या में लोग गाजियाबाद से एनएच-9 पर निकलते हैं। यह अब तक 340 में मासिक पास बन जाता था लेकिन टोल बढ़ने के बाद यही पास 357 रुपये में बनेगा।