Troubled by wife and lover young man committed suicide by consuming poison बीवी के आशिक की बात से टूट गया दिल, युवक ने जहर खाकर कर ली खुदकुशी, मरने से पहले भाई को बताई पूरी सच्चाई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Troubled by wife and lover young man committed suicide by consuming poison

बीवी के आशिक की बात से टूट गया दिल, युवक ने जहर खाकर कर ली खुदकुशी, मरने से पहले भाई को बताई पूरी सच्चाई

  • बरेली में एक शख्स ने बीवी के अवैध संबंधों व उसके प्रेमी द्वारा दबाव बनाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आशिक ने युवक को घर बुलाकर कहा था कि उसकी बीवी उसे पसंद नहीं करती है और उसे छोड़ दे।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 4 March 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
बीवी के आशिक की बात से टूट गया दिल, युवक ने जहर खाकर कर ली खुदकुशी, मरने से पहले भाई को बताई पूरी सच्चाई

यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने बीवी के अवैध संबंधों व उसके प्रेमी द्वारा दबाव बनाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। दरअसल रविवार को आशिक ने युवक को घर बुलाकर कहा था कि उसकी बीवी उसे पसंद नहीं करती है और उसे छोड़ दे। उधर, परिजनों ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मामला दर्ज कराया है।

ये मामला बिथरी थाना क्षेत्र के नवदिया देह जब्ती का है। शेर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी का किसी और के साथ अवैध संबंध था। जिसके चलते 35 वर्षीय भाई राजेंद्र पाल परेशान रहता था। वह बैंक में संविदाकर्मी था। 12 साल पहले उसकी शादी पदारथपुर की रहने वाली सुमन के साथ हुआ था। भाभी का गांव में ही भानु प्रताप उर्फ पिंटू यादव से अवैध संबंध हो गए। रविवार को भानु प्रताप उर्फ पिंटू ने राजेंद्र को अपने घर बुलाया और कहा कि तेरी पत्नी तुझे पसंद नहीं करती है। पत्नी को छोड़ने को भानु प्रताप ने उनके भाई को धमकाया। रविवार को रात में जब सभी लोग सो गए तो 12 बजे राजेंद्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

इस मामले में इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मृतक की बीवी और एक अन्य के खिलाफ परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, एक्स पर पोस्ट कर बरेली पुलिस ने बताया कि प्रकरण के संबंध में थाना बिथरी चैनपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।

ये भी पढ़ें:रिंग सेरेमनी में हाई वोल्टेज ड्रामा, युवती ने दुल्हन को स्टेज से नीचे उतारा
ये भी पढ़ें:विदाई से पहले खुली पोल, वधू पक्ष ने दूल्हे को बनाया बंधक, पैसे मिलने पर छोड़ा

फतेहपुर में प्रेमी युगल ने खाया जहर

उधर, फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रविवार को सुबह प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने जहर खाकर मौत को गले लगाने का प्रयास किया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं युवती का एक अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें:BJP के खिलाफ बोलने से खफा हुईं मायावती, आकाश को निकाले जाने पर बोले सपा सांसद

एक युवती का गांव के ही सौरभ साहू के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल के परिजनों के जानकारी होने और डांटने पर प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। जिसमें प्रेमी युवक सौरभ की मौत हो गई। वहीं प्रेमिका का एक अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है। प्रेमी युवक का परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया है। वही थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य अभी तक परिजनों से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। सूचना पर जांच कराई जा रही है।