दुकान से शराब और नगदी पार
Unnao News - दुकान से शराब और नगदी पारदुकान से शराब और नगदी पारदुकान से शराब और नगदी पारदुकान से शराब और नगदी पारदुकान से शराब और नगदी पारदुकान से शराब और नगदी पार

गंजमुरादाबाद। अज्ञात चोरों ने देशी शराब की दुकान से 70 शराब की शीशियां व चार हजार की नगदी पर कर दी। सेल्समैन ने पुलिस को तहरीर देकर घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है। बांगरमऊ थानाक्षेत्र के आरएस चौराहा स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन प्रेमशंकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया दस अप्रैल को रात करीब एक बजे उसकी दुकान में चोरी होने की सूचना चौकीदार से मिली। मौके पर पहुंचकर जब उसने जांच पड़ताल की तो दुकान से 70 शीशियां व चार हजार रुपये नगदी पार कर दी। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने मौके का निरीक्षण किया। घटना के बाद रविवार को पीड़ित ने बांगरमऊ पुलिस को तहरीर देकर दो लोगो को नामित करते हुए चोरी करने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।