UP Deoria Police Attacked by Villagers Took Wanted Criminal one Inspector Constable Injured देवरिया पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, वांछित को छुड़ा ले गए, दारोगा व सिपाही घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Deoria Police Attacked by Villagers Took Wanted Criminal one Inspector Constable Injured

देवरिया पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, वांछित को छुड़ा ले गए, दारोगा व सिपाही घायल

  • देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में बुधवार की शाम वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें दरोगा व सिपाही घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी को छुड़ाकर ग्रामीण लेकर चले गए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, देवरियाThu, 30 Jan 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
देवरिया पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, वांछित को छुड़ा ले गए, दारोगा व सिपाही घायल

देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में बुधवार की शाम वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें दरोगा व सिपाही घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी को छुड़ाकर ग्रामीण लेकर चले गए। पुलिस टीम पर हमला होने की सूचना पर देर रात पहुंची भारी पुलिस बल ने कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही पांच ट्रैक्टर व लोडर को कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में अभी केस दर्ज नहीं किया गया है।

बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिलवार का रहने वाला पंकज गुप्ता मिट्टी खनन का कार्य करता है। किसी व्यक्ति से रुपया लेने के बाद चेक दिया था, चेब बाउंस हो चुका है। इस मामले में पीड़ित ने न्यायालय में केस दर्ज कराया है। उस मामले में पंकज गुप्ता वांछित चल रहा है। बुधवार की शाम बरियारपुर थाने के दारोगा वरुण सिंह व सिपाही अमर सिंह सुरौली में उर्मिला देवी के किसी मामले की जांच करने जा रहे थे, सुरौली के पास पंकज गुप्ता दिख गया।

ये भी पढ़ें:भगदड़ पर चिदानंद सरस्वती की अपील, श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएं सभी स्कूल

पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस बीच पंकज गुप्ता के समर्थक मौके पर पहुंच गए और दारोगा व सिपाही पर हमला बोल दिया। साथ ही आरोपी पंकज गुप्ता को छुड़ाकर लेकर चले गए। ग्रामीणों के हमले में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात थानाध्यक्ष कंचन राय के साथ पुलिस टीम पहुंची और घर के कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही वाहनों को कब्जे में ले लिया।

थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि एनआइए एक्ट में वांछित आरोपी को पुलिस टीम गिरफ्तार की थी। इस बीच आरोपी के समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और आरोपी को छुड़ा ले गए। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।