Varanasi police in action after PM Modi s rebuke three more youths arrested in gang rape 11 still absconding पीएम मोदी की फटकार के बाद एक्शन में वाराणसी पुलिस, गैंगरेप में तीन और युवकों को पकड़ा, 11 अब भी फरार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Varanasi police in action after PM Modi s rebuke three more youths arrested in gang rape 11 still absconding

पीएम मोदी की फटकार के बाद एक्शन में वाराणसी पुलिस, गैंगरेप में तीन और युवकों को पकड़ा, 11 अब भी फरार

वाराणसी में 19 साल की छात्रा से 23 लड़कों द्वारा गैंगरेप के मामले में अधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूछताछ के बाद पुलिस फास्ट हो गई है। पीएम मोदी की पूछताछ के कुछ घंटे के अंदर ही पुलिस ने गैंगरेप में शामिल तीन और युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी की फटकार के बाद एक्शन में वाराणसी पुलिस, गैंगरेप में तीन और युवकों को पकड़ा, 11 अब भी फरार

वाराणसी में 19 साल की छात्रा के साथ छह दिनों तक गैंगरेप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फटकार के बाद वाराणसी पुलिस फास्ट हो गई है। पीएम मोदी की फटकार के कुछ घंटे में ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर गैंगरेप के आरोपी तीन और युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा का आरोप है कि 23 लड़कों ने उसके साथ रेप किया है। छात्रा की मां की तरफ से कराई गई एफआईआर में 12 नामजद और 11 अज्ञात लड़कों पर केस हुआ है। आज गिरफ्तार तीन लड़कों को मिला लें तब भी केवल 12 लड़कों की ही गिरफ्तारी हो सकी है। अब भी 11 लड़के फरार हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी पहुंचते ही सबसे पहले गैंगरेप के मामले में ही अधिकारियों से पूछताछ की थी। प्लेन से उतरने के बाद रनवे पर ही वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस राजलिंगम से घटना की विस्तृत जानकारी ली थी। पीएम मोदी ने दोषियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था। अभी तक आधे से ज्यादा आरोपियों के फरार होने पर फटकार लगाई और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इसे लेकर व्यवस्थाएं करने का निर्देश भी दिया था।

ये भी पढ़ें:6 दिन तक 23 लोगों ने छात्रा से किया गैंगरेप, वाराणसी में खौफनाक वारदात

पीएम मोदी के निर्देश और फटकार के बाद ही आरोपियों की धरपकड़ में जुटी टीमों ने छापेमारी तेज की और प्रधानमंत्री की वाराणसी से रवानगी के कुछ घंटे के अंदर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने मोहम्मद रजा उर्फ जैब, रेहान और जाहिद खान को गिरफ्तार किया है। तीनों वाराणसी शहर के ही सिगरा और चेतगंज थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जैब व जाहिद की उम्र 19-19 साल और रेहान 27 साल का है।

ये भी पढ़ें:मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करते ही कमिश्नर से गैंगरेप केस का हिसाब मांगा

छात्रा के साथ 29 मार्च को दरिंदगी की शुरुआत हुई थी। सबसे पहले उसे हुक्का बार में ले जाकर रेप किया गया। इसके बाद होटल और अन्य स्थानों पर नशा देकर अलग अलग युवकों ने रेप किया। इस दौरान चलती गाड़ी में भी छात्रा से रेप किया जाता रहा। चार अप्रैल को छात्रा को नशे की हालत में ही सड़क किनारे छोड़कर युवक फरार हो गए थे।