इजरायल जाने वालों का वहां की टीम लेगी साक्षात्कार
Varanasi News - वाराणसी में इजरायल जाने के इच्छुक युवाओं की परीक्षा आईटीआई करौंदी में आयोजित की गई। चार बैचों की परीक्षा हो चुकी है और तीन दिसंबर तक सभी की परीक्षा पूरी करने का लक्ष्य है। सफल युवाओं को ई-मेल द्वारा...

वाराणसी, संवाददाता। इजरायल जाने वाले युवाओं की परीक्षा के बाद वहां की टीम लखनऊ में साक्षात्कार लेगी। इसके बाद ही उनका अंतिम चयन होगा। आईटीआई करौंदी में प्रशिक्षण के बाद युवाओं की परीक्षा शुरू हो गई है।
वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, गाजीपुर से नौकरी के लिए इजरायल जाने वाले युवाओं की आईटीआई करौंदी में परीक्षा हुई। 15 बैच में युवाओं की परीक्षा कराई गई। किसी बैच में 35 तो किसी में 45 को प्रशिक्षण दिया गया। अब तक चार बैच की परीक्षा कराई जा चुकी है। तीन दिसंबर तक सभी की परीक्षा कराने का लक्ष्य है। परीक्षा में पास युवाओं को ई-मेल के जरिए पास होने का सर्टिफिकेट भेजा जाएगा। जो पास होंगे उनका लखनऊ में इजरायल की टीम साक्षात्कार लेगी। इसके बाद फाइनल रिजल्ट मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।