PM Modi Distributes Ayushman Card to Beneficiaries in Varanasi बुजुर्गों से बोले मोदी, अब बिना पैसे इलाज कराइएगा , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPM Modi Distributes Ayushman Card to Beneficiaries in Varanasi

बुजुर्गों से बोले मोदी, अब बिना पैसे इलाज कराइएगा

Varanasi News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत तीन लाभार्थियों को कार्ड सौंपी। उन्होंने लाभार्थियों को नि:शुल्क इलाज का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। दिनेश रावत ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 12 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
बुजुर्गों से बोले मोदी, अब बिना पैसे इलाज कराइएगा

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान वय वंदना योजना के तीन लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर उनके कार्ड की प्रतिकृति सौंपी और तीनों से बातचीत भी की। सभी से कहा, ‘इस योजना का लाभ लीजिए। 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज है। अब बिना पैसे इलाज कराइएगा।

प्रधानमंत्री के हाथों कार्ड पाने वालों में शिवपुर के दिनेश कुमार रावत और दुर्गावती देवी तथा गिलट बाजार के राजेंद्र प्रसाद रहे। ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में दिनेश रावत ने बताया कि एक आंख का ऑपरेशन इसी पैसे से हो चुका है, एक का बाकी है। बताया कि मंच पर जब प्रधानमंत्री से मिले, वह उनके लिए अब तक के जीवन में सबसे यादगार पल था। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका लाभ लीजिए, बिना पैसे इलाज कराइये। उन्होंने योजना के बारे में भी जानकारी दी। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह पेंटिंग करते हैं। आंख की रोशनी जा रही है। आंख सही कराने में आयुष्मान योजना कारगर होगी। वह किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे।

जीआई उत्पादों के तीन शिल्पकारों के प्रमाणपत्र

जीआई उत्पाद वाले तीन शिल्पकारों को भी प्रधानमंत्री ने मंच से प्रमाणपत्र दिया। उनसे उनके काम, कारोबार बढ़ोतरी आदि की जानकारी ली। इनमें बनारस मेटल कास्टिंग क्राफ्ट शिल्पकार अनिल कुमार, बनारस शहनाई शिल्पकार रमेश कुमार और थारू इंब्रायडरी में लखीमपुर खीरी की छद्दो देवी थीं। छद्दो देवी से उनकी शिल्प कला, इससे जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति, उनके कारोबार के बारे में प्रधानमंत्री ने जानकारी भी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।