Police Case Against Sonu Kumar Patel for Blackmailing Young Woman and Creating Obscene Videos शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाये , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPolice Case Against Sonu Kumar Patel for Blackmailing Young Woman and Creating Obscene Videos

शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाये

Varanasi News - चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर सोनू कुमार पटेल ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। आरोपी ने वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग युवती के मंगेतर के परिवार को भेज दिए, जिससे शादी टूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 26 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाये

चौबेपुर, संवाद। चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाने, अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने बड़ागांव के पुआरी कला निवासी सोनू कुमार पटेल पर केस दर्ज किया है। युवती की अगले महीने शादी होने वाली थी। आरोपी ने अश्लील वीडियो तथा कॉल रिकॉर्डिंग युवती के होने वाले ससुरालियों को भेजे जिससे शादी टूट गई। युवती की मां ने तहरीर में बताया है कि आरोपी सोनू कुमार पटेल बेटी को कॉलेज जाते समय बार-बार छेड़ता था। परिवार ने कई बार चेतावनी भी दी थी। बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। फिर मुलाकात के दौरान अश्लील वीडियो बना लिया। महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी मई में तय कर दी थी। इसकी जानकारी मिलते ही युवक ने लड़की और उसके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया। उसने लड़की की कॉल रिकॉर्डिंग और निजी वीडियो उसके मंगेतर और उसके परिजनों को भेज दिया, जिससे शादी टूट गई है। अवसाद में आकर युवती के पिता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत कई दिनों तक नाजुक बनी रही। महिला का आरोप है कि सोनू अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है, जिससे युवती के परिजन दहशत में है। चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।