दवा कारोबारी से चेन छीन भागे बदमाश
Varanasi News - चोलापुर के बेला गांव में गुरुवार रात तीन बदमाशों ने एक दवा कारोबारी पर हमला किया और उसकी चेन लूट ली। बदमाशों ने बाइक और रुपये लूटने की कोशिश की, लेकिन शोर मचने पर भाग गए। प्रिंस चतुर्वेदी ने चोलापुर...

चोलापुर, संवाद। बेला गांव के समीप गुरुवार रात तीन बदमाशों ने बाइक सवार दवा कारोबारी पर हमला कर चेन लूट ली। बदमाशों ने बाइक और रुपये भी लूटने की कोशिश की। हालांकि शोर मचाने पर लोग जुटने लगे तो बदमाश भाग निकले। चौबेपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर निवासी प्रिंस चतुर्वेदी की चोलापुर के बेला त्रिमुहानी पर मेडिकल स्टोर है। रोज की तरह गुरुवार रात दुकान बंद कर बेला पहाड़िया मार्ग से अपने घर जा रहे थे। कृष्ण महाविद्यालय के समीप पुलिया के पास दो बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीछा शुरू कर दिया। प्रिंस के गर्दन पर पीछे से किसी हथियार से वार किया। जबरदस्ती रोककर सोने की चेन छीन ली। बाइक तथा रुपये छीनने की कोशिश की। शोर मचाने पर बाइक की चाभी निकालकर बेला गांव की ओर भाग निकले। प्रिंस ने शुक्रवार को चोलापुर थाने में तहरीर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।