ye didi ke nahi mere husband hain younger sister ruined elder sister home sali started living with her jija ये दीदी के नहीं मेरे पति हैं, छोटी ने बड़ी बहन का उजाड़ दिया घर, जीजा संग रहने लगी साली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ye didi ke nahi mere husband hain younger sister ruined elder sister home sali started living with her jija

ये दीदी के नहीं मेरे पति हैं, छोटी ने बड़ी बहन का उजाड़ दिया घर, जीजा संग रहने लगी साली

  • प्रेम-प्रसंग के मामले तो आपने बहुत से सुने होंगे, लेकिन यूपी के मथुरा से जो मामला सामने आया है वह हैरान कर देने वाला है। यहां एक छोटी बहन ने बड़ी बहन का घर उजाड़ दिया। अपने पति को छोड़कर वह जीजा के साथ लिवइन में रहने लगी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मथुराSun, 16 March 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
ये दीदी के नहीं मेरे पति हैं, छोटी ने बड़ी बहन का उजाड़ दिया घर, जीजा संग रहने लगी साली

प्रेम-प्रसंग के मामले तो आपने बहुत से सुने होंगे, लेकिन यूपी के मथुरा से जो मामला सामने आया है वह हैरान कर देने वाला है। यहां एक छोटी बहन ने बड़ी बहन का घर उजाड़ दिया। अपने पति को छोड़कर वह जीजा के साथ लिवइन में रहने लगी। इसकी जानकारी जब उसके भाई को हुई तो वह जीजा के पास पहुंचा। यहां छोटी बहन अपने भाई से ही लड़ने लगी। साले ने जीजा से गुस्से में कहा कि आपकी मेरी बड़ी बहन से शादी हुई है। आपके दो बच्चे भी हैं, इसके बाद भी आप मेरी छोटी बहन के साथ रह रहे हैं। इतना सुनते ही जीजा और साले के बीच मारपीट शुरू हो गई।

टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला करनाल का है। यहां की रहने वाली एक युवती की शादी 12 साल पहले नौहझील थाने के गांव में हुई थी। महिला के इस बीच दो बच्चे भी हुए। पांच साल पहले छोटी बहन की शादी भी हो गई, उसके भी दो बच्चे हैं। कुछ दिन तक सबकुछ ठीक रहा। छोटी बहन को जीजा से कब प्यार हो गया, किसी को पता ही नहीं चला। धीरे-धीरे दोनों का ये प्यार परवान चढ़ गया। जीजा भी साली पर पूरी तरह से लट्टू हो गया था। चोरी-छिपे दोनों मिलने-जुलने लगे। दोनों के बीच संबंध भी बने। लेकिन जब घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो विरोध हुआ।

चार महीने पहले ही साली और जीजा घर से फरार हो गए। दोनों ने रायपुर रोड स्थित ईंट भट्ठा पर आकर मजदूरी करनी शुरू कर दी। घर वालों ने खोजबीन शुरू की और दोनों के पते पर पहुंच गए। यहां लड़की का भाई अपनी बहन को ले जाने लगा, इस पर जीजा से विवाद हो गया। लड़की का भी अपने भाई से झगड़ा हो गया। उसने कहा कि अब ये दीदी के नहीं मेरे पति हैं, हम दोनों साथ में ही रहेंगे। इतना सुनते ही भाई को गुस्सा आ गया और फिर उसकी जीजा को खरी-खोटी सुनाई। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इधर भट्ठा मुनीम ने पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। पुलिस सभी को थाने ले आई।