Yogi Cabinet meeting big decisions were taken in mahakumbh महाकुंभ में योगी कैबिनेट मीटिंग में ये बड़े फैसले, 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज के साथ बरसीं सौगातें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi Cabinet meeting big decisions were taken in mahakumbh

महाकुंभ में योगी कैबिनेट मीटिंग में ये बड़े फैसले, 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज के साथ बरसीं सौगातें

  • Mahakumbh Yogi Cabinet Meeting decisions: महाकुंभ में योगी कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। योगी कैबिनेट की बैठक में मिर्जापुर से प्रयागराज तक नया छह लेन एक्सप्रेस मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिल मिल गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में योगी कैबिनेट मीटिंग में ये बड़े फैसले, 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज के साथ बरसीं सौगातें

Mahakumbh Yogi Cabinet Meeting decisions: महाकुंभ नगर में आज होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक में मिर्जापुर से प्रयागराज तक नया छह लेन विन्ध्य एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही नए लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिल मिल गई है। अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चित्रकूट से शुरू होकर बारा तक जाएगा। इसके साथ ही नई उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दी है। टाटा के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थपित करने को लेकर मंजूरी दी है। आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित नवीन आवासीय परियोजना के लिए ग्राम रहनकलां एवं रायपुर की 442.4412 हे० भूमि के अर्जन के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आज तीर्थनगरी प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक अब खत्म हो गई है। कुम्भ-2019 के बाद दूसरी बार प्रयागराज में यूपी कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक हुई है। इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं। सीएम योगी ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि प्रयागराज क्षेत्र के विकास में रफ्तार मिलेगी। साथ ही सिग्नेचर ब्रिज के समानानंतर एक और ब्रिज बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में योगी कैबिनेट बैठक में विंध्य एक्सप्रेसवे मंजूर

योगी ने कहा कि इन सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ सभी को मिलेगा। उन्होंने बताया कि तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। बैठक के बाद अब योगी अपने मंत्रिमंडल के साथा संगम जा रहे हैं। योगी अपने मंत्रियों के साथ आस्था की डुबकी लगाने जा रहे हैं।

योगी कैबिनेट के फैसले

गृह विभाग:

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 20 के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय की स्थापना के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी

नगर विकास विभाग:

प्रयागराज नगर निगम ,वाराणसी नगर निगम,व आगरा नगर निगम हेतु म्युनिसिपल बांड निर्गत करने तथा अवस्थापना विकास निधि से क्रेडिट रेटिंग Enhancement के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने पर अनुमोदन प्राप्त किये जाने के सम्बंध में मंजूरी

व्यवसायिक शिक्षा,कौशल विकास विभाग:

टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड(TTL) के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो का उन्नयन, व 5 सेंटर फॉर इनोवेशन,इंवेंनशन, इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग(CIIIT) की स्थापना किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी

चिकित्सा शिक्षा विभाग:

प्रदेश के असेवित जनपद हाथरस,बागपत, व कासगंज में भारत सरकार की वायबिलिटी गैप फंडिंग के अंतर्गत PPP मोड पर मेडिकल कॉलेज सन्चालित किये जाने हेतु सफल निविदादाता का चयन किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर की स्थापना हेतु 166 बेडेड राजकीय संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तातंरण किये जाने व जनपद बलरामपुर में स्थापित किये जा रहे KGMU के सेटेलाइट सेंटर को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर में परिवर्तित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी

औद्योगिक विकास विभाग:

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण हेतु योजनांतर्गत अंतिम बिड अभिलेख के सम्बंध में प्रस्ताव स्वीकृत

उप्र औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के अंतर्गत प्रदेश में मेगा श्रेणी की आद्योगिक इकाइयों हेतु विशेष सुविधाएं एवं रियायतें अनुमन्य कराए जाने विषयक शासनादेश,मुख्य सचिव द्वारा अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति(HLEC) बैठक में की गई संस्तुतियों पर अनुमोदन प्रस्ताव को मंजूरी

फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट(FDI) एवं फॉर्च्यून 500 कंपनियों के निवेश हेतु प्रोत्साहन नीति 2023 में अनुमन्य फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी प्राविधान के अंतर्गत मेसर्स अशोक लीलैंड लिमिटेड को आवंटित भूमि हेतु यूपीसीडा को देय सब्सिडी धनराशि के भुगतान की स्वीकृति के सम्बंध में इम्पावर्ड कमेटी की बैठक की संस्तुति/निर्णय को अनुमोदन प्राप्त किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी

उत्तरप्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी

प्रयागराज काशी-विशेष

SCR की तर्ज़ पर प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन के प्रस्ताव को स्वीकृति

गंगा एक्सप्रेस वे एक एक्सटेंशन को मंजूरी(प्रयागराज से मिर्जापुर-भदोही-वाराणसी-चंदौली-गाजीपुर)पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा.

वाराणसी से चंदौली से सोनभद्र को जोड़ा जाएगा

प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा

वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन के सम्बन्ध में चर्चा

चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति,रीवा नेशनल हाइवे से जुड़ने की सुविधा हेतु कार्य

प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक नए पुल के निर्माण प्रस्ताव को स्वीकृति

प्रयागराज से मिर्जापुर,जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ गोरखपुर के कनेक्टिविटी हेतु सलोरी- हेतापट्टी झूंसी के मध्य फोर लेन ब्रिज की मंजूरी