Yogi government's second big action in 15 days against SP leader Haji Raza in Fatehpur, property worth Rs 3 crore seized सपा नेता के खिलाफ 15 दिन में योगी सरकार की दूसरी बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government's second big action in 15 days against SP leader Haji Raza in Fatehpur, property worth Rs 3 crore seized

सपा नेता के खिलाफ 15 दिन में योगी सरकार की दूसरी बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क

  • यूपी के फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा पर 15 दिन में योगी सरकार की दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को प्रशासन ने तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
सपा नेता के खिलाफ 15 दिन में योगी सरकार की दूसरी बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क

यूपी के फतेहपुर में सपा नेता व गैंगस्टर एक्ट के आरोपी हाजी रजा पर 15 दिन में योगी सरकार की दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को प्रशासन ने तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है। शहर के पनी मोहल्ला स्थित मकान व प्लाट कुर्क किया गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इससे पहले भी ऐक्शन हुआ था जिसमें दो करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई थी।

लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्प्णी कर शासन और प्रशासन के निशाने पर आए सपा नेता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रशासन के मुताबिक अपराध कर अर्जित की गई संपत्ति जब्त की जा रही है। बुधवार को एसडीएम और सीओ ने पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ पहुंचकर जब्ती की कार्रवाई की। जब्त की गई संपत्ति में शहर के अमरजेई मोहल्ला स्थित 441 वर्ग मीटर का प्लॉट और मकान शामिल है। बता दें कि इससे पहले 21 जनवरी को राधानगर थाना के शहाबुद्दीनपुर मजरे टीसी गांव स्थित छह बीघा जमीन और बैंक खाता सीज करके लगभग दो करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि गैंगस्टर हाजी रजा पर 24 मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को एक प्लाट और मकान को जब्ती की कार्रवाई के तहत कुर्क किया गया है। जिनकी बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।