Kumaon Forest Workers Union Meeting Demands for DA and Regularization महंगाई भत्ता और विनियमितीकरण रोकने पर जताया रोष, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsKumaon Forest Workers Union Meeting Demands for DA and Regularization

महंगाई भत्ता और विनियमितीकरण रोकने पर जताया रोष

कुमाऊं वन श्रमिक संघ की बैठक में महंगाई भत्ता और विनियमितीकरण पर रोक लगाने के खिलाफ श्रमिकों ने विरोध जताया। श्रमिकों ने न्यूनतम वेतन, महंगाई भत्ता और नियमित नियुक्तियों की मांग की। संघ के चुनाव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 2 March 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
महंगाई भत्ता और विनियमितीकरण रोकने पर जताया रोष

एनटीडी स्थित चिंतन सभागार में रविवार को कुमाऊं वन श्रमिक संघ की बैठक हुई। इसमें वन श्रमिकों ने महंगाई भत्ता और विनियमितीकरण पर रोक लगाने पर आक्रोश जताया। जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। रविवार को हुई बैठक में वन श्रमिकों ने कहा कि पहले श्रमिकों को न्यूनतम वेतन और महंगाई भत्ता दिया जाता था, लेकिन वर्तमान में महंगाई भत्ते को रोक दिया गया है। वेतन की अलग-अलग विसंगतियों के कारण श्रमिकों के लिए परिवार का भरण पोषण कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। पहले के सालों में वन विभाग की ओर से विनियमितीकरण किया गया था, लेकिन वर्तमान में इसे रोक दिया गया है। वनाग्नि में श्रमिकों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है, लेकिन फिर भी सालों से श्रमिकों को नियमित नियुक्ति नहीं दी जा रही है। कहा कि कई प्रभागों में दो साल से वेतन नहीं दिया जा रहा है। पहले से जो श्रमिक दैनिक वेतन के रूप में कार्यरत थे उन्हें वनाग्नि अनुरक्षण आदि में डाला जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है। श्रमिकों ने महंगाई भत्ता देने, विनियमितीकरण आदि की मांग की।

संघ के चुनाव भी हुए संपन्न

बैठक में संघ के चुनाव भी संपन्न हुए। इसमें उत्तम सिंह को संघ का अध्यक्ष, दीवान सिंह को उपाध्यक्ष, हीरा सिंह को महामंत्री, शिवराज सिंह को कोषाध्यक्ष औश्र मेाहन चंद्र जोशी को संगठन मंत्री चुना गया। इसके अलावा संगठन मंत्री और प्रचार मंत्रियों का भी चुनाव किया गया। चुने गए सदस्यों ने समस्याओं के निदान के लिए प्रयास करने का आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।