पेंशन स्कीम का कड़ा होगा विरोध
बागेश्वर में कर्मचारियों ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली योजना आंदोलन के तहत नई पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए एक अप्रैल को काला दिवस मनाया। शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और काली पट्टी बांधकर...

बागेश्वर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली योजना आंदोलन के बैनर तले कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर नई पेंशन स्कीम का कड़ा विरोध करते हुए एक अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाया। राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के मूल्यांकन केंद्र के बाहर जिले भर के शिक्षकों ने नई पेंशन स्कीम को कर्मचारियों के खिलाफ बताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने एनपीएस व यूपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर काला दिवस बनाया। उन्होंने कहा कि सांसद विधायको को एक दिन सांसद व विधायक बनने पर पेंशन दी जाती है। लेकिन कर्मचारियों को 60 साल नॉकरी करने के बाद झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। जिसका अंतिम सांस तक विरोध करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय पेंशन बहाली आंदोलन के कुमाउं मंडल प्रभारी लक्ष्मण कोरंगा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गड़िया ,गरिमा साह, संजय कुमार टम्टा, मुकुल भाकुनी, राजेंद्र पूना, ममता रौतेला, कमला गोस्वामी, गिरीश पंत, मनोज कांडपाल, दिनेश सती आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।