Chamoli DM Inspects Badrinath Highway Repairs Directs Speedy Restoration जिलाधिकारी ने कमेड़ा से चमोली तक बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण किया, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsChamoli DM Inspects Badrinath Highway Repairs Directs Speedy Restoration

जिलाधिकारी ने कमेड़ा से चमोली तक बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बदरीनाथ हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 24 अप्रैल तक हाईवे को वाहनों के लिए सुचारू करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीMon, 7 April 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
जिलाधिकारी ने कमेड़ा से चमोली तक बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने रविवार को कमेड़ा से चमोली तक बदरीनाथ हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और शीघ्र हाइवे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बदरीनाथ हाईवे पर कमेड़ा, चटवापीपल और नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के अधिकारियों से सुधारीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को मानव संसाधन और मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए 24 अप्रैल तक बदरीनाथ हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूस्खलन क्षेत्रों का सुधारीकरण कर ब्लैक टॉप करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एनएचएडीसीएल के अधिकारी भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।