छात्रों को कराया दो दिन का स्पेशल कंप्यूटर कोर्स
शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड के सहयोग से छात्रों के लिए दो दिवसीय मुफ्त ऑनलाइन कंप्यूटर स्पेशलाईजेशन कोर्स आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नेहा अंतिल और सरताज खान...

शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड के सहयोग से छात्रों के लिए दो दिवसीय फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर स्पेशलाईजेशन कोर्स कराया गया। जिसमें छात्रों को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ विशेषज्ञ नेहा अंतिलऔर कंप्यूटर विभाग के हेड सरताज खान ने किया। नेहा अंतिल ने बताया कि इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड की तरफ से प्रत्येक छः माह में इस तरह के कार्यकमों में रजिस्टर होने के लिए निःशुल्क स्पेशलाईजेशन कोर्स करने, प्रमाण पत्र, पंजीकरण करने आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।