ग्रामीण महिलाओं को मिलेगी पेयजल योजना की कमान
हल्द्वानी में ग्रामीण महिलाएं अब गांव की पेयजल योजना का प्रबंधन करेंगी। जल जीवन मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों का चयन कर उन्हें पानी की लाइनों का रखरखाव, बिलिंग और वितरण का कार्य सौंपा जाएगा।...

हल्द्वानी। ग्रामीण महिलाएं गांव की पेयजल योजना की कमान संभालेंगी। जल जीवन मिशन की ग्रेविटी आधारित योजनाओं के संचालन के लिए ग्राम पंचायत के स्तर पर महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों का चयन किया जाएगा। गांव में पेयजल लाइनों के रखरखाव, बिलिंग और वितरण का काम समूह के माध्यम से होगा। ग्रामीण क्षेत्र में हर घर तक जरूरी पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। घरों को पेयजल कनेक्शन दिए जाने के साथ ही गांवों में योजनाएं पूरी हो रही हैं। इसके साथ ही अब इनके संचालन की जिम्मेदारी तय करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए स्थानीय महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को एक राजस्व गांव की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए आवेदन मिलने पर पंचायत स्तर पर चयन किया जाना है। एक से ज्यादा आवेदन मिलने पर टेंडर प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। इसके लिए योजनाओं का निर्माण कर रहे विभागों के नोडल अधिकारियों ने पंचायतों को पत्र भेजने शुरू कर दिए हैं। चयनित महिलाओं की तरफ से योजना के रखरखाव, पानी के वितरण के साथ ही पेयजल के उपयोग के बिलों की वसूली का काम करेंगे। ऐसे में गांव में पेयजल की पूरी कमान महिलाओं के हाथ में रहेगी।
---
पानी की जांच भी महिलाएं कर रही
जल जीवन मिशन के शुरुआत में जल स्रोतों के साथ ही हर घर तक पहुंच रहे पानी की जांच की जिम्मेदारी स्थानीय महिलाओं को दी गई है। इसके लिए उन्हें जांच की प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित किए जाने के साथ ही जरूरी उपकरण दिए गए हैं। तब से अब तक महिलाएं ही पानी की जांच का काम कर रही हैं।
--
कोट::
जेजेएम की ग्रेविटी आधारित योजनाओं के संचालन के लिए महिलाओं से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके लिए पंचायतों को पत्र जारी किया गया है।
विशाल सक्सेना, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान / नोडल अधिकारी जेजेएम नैनीताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।