Tragic Accident Haldwani Mason Dies After Bike Collision with School Bus सड़क हादसे में पीलीभीत के राजमिस्त्री की मौत, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTragic Accident Haldwani Mason Dies After Bike Collision with School Bus

सड़क हादसे में पीलीभीत के राजमिस्त्री की मौत

हल्द्वानी में एक राजमिस्त्री की बाइक स्कूल बस से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 35 वर्षीय रामकुमार को सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। वह पीलीभीत जा रहे थे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 27 May 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में पीलीभीत के राजमिस्त्री की मौत

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में राजमिस्त्री का काम करने वाले एक व्यक्ति की बाइक मंगलवार को किच्छा के पास स्कूल बस से टकरा गई। घायल ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मूल रूप से सिसैया, पीलीभीत निवासी 35 वर्षीय रामकुमार सात आठ साल से हल्द्वानी के कमलुवागांजा में रहकर राजमस्त्री का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को वह अपने मौसी के बेटे तेज बहादुर के साथ बाइक से पीलीभीत जा रहे थे। इसी बीच किच्छा, गोकुलनगर के पास एक स्कूल बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया। गंभीर रूप से घायल रामकुमार ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता ने बताया कि तेज बहादुर का भी एसटीएच में उपचार चल रहा है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।