यात्रा को लेकर ड्रोन से निगरानी, 655 लोगों का सत्यापन
हरिद्वार, संवाददाता। र को श्यामपुर थाना पुलिस ने चंडीघाट माजरा बस्ती और सपेरा बस्ती में सत्यापन अभियान चलाया। ड्रोन कैमरों की मदद से इलाके की निगरानी

हरिद्वार, संवाददाता। चार धाम यात्रा के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को श्यामपुर थाना पुलिस ने चंडीघाट माजरा बस्ती और सपेरा बस्ती में सत्यापन अभियान चलाया। ड्रोन कैमरों की मदद से इलाके की निगरानी की गई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर 655 लोगों का सत्यापन किया। दस्तावेज न दिखा पाने पर 15 व्यक्तियों का नगद चालान किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों को पहचान पत्र रखने और किरायेदारों का समय पर सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि चार धाम यात्रा के मध्यनजर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जा रहा ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।