आपदा प्रबंधन भारतीय संस्कृति के इको सिस्टम में समाहित: डॉ. पंत
पतंजलि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. दुर्गेश पंत ने आपदा प्रबंधन में आधुनिक विज्ञान और योग-आयुर्वेद के समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। अंतर्राष्ट्रीय...

पतंजलि विश्वविद्यालय में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट) के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत ने कहा कि आपदा प्रबंधन भारतीय संस्कृति के इको सिस्टम में समाहित है। उन्होंने आधुनिक विज्ञान, तकनीक और सकारात्मक सोच के समन्वय से आपदाओं और उनसे उत्पन्न त्रासदी से प्रभावी ढंग से निपटने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आपदा के पश्चात उत्पन्न मानसिक और शारीरिक आघात (पोस्ट डिजास्टर ट्रॉमा) को कम करने में योग और आयुर्वेद का समन्वय महत्वपूर्ण कारक सिद्ध हो सकता है। उन्होने यह भी कहा कि पतंजलि विवि की ओर से स्थापित अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र आपदा औषधि और प्रबंधन के क्षेत्र में वैज्ञानिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण को जोड़ने का अनूठा प्रयास है।
इससे पहले जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन और आपदा औषधि विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) की स्थापना तथा लोकार्पण किया गया। साथ ही, पेटेंट सेल की भी स्थापना की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।