Workers Protest at Flexi Tuff Factory in Kashi Pur Over Salary and PF Issues वेतन और पीएफ की मांग को लेकर श्रमिकों ने किया धरना प्रदर्शन, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsWorkers Protest at Flexi Tuff Factory in Kashi Pur Over Salary and PF Issues

वेतन और पीएफ की मांग को लेकर श्रमिकों ने किया धरना प्रदर्शन

काशीपुर, संवाददाता। महुवाखेड़ा गंज स्थित फ्लेक्सी टफ फैक्ट्री श्रमिकों ने वेतन और पीएफ की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 3 April 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
वेतन और  पीएफ की मांग को लेकर श्रमिकों ने किया धरना प्रदर्शन

काशीपुर, संवाददाता। महुआखेड़ा गंज स्थित फ्लेक्सी टफ फैक्ट्री श्रमिकों ने वेतन और पीएफ की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने वेतन और पीएफ खाते में जमा न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। महुआखेड़ा गंज स्थित फ्लैक्सी टफ फैक्ट्री में लगभग 1600 श्रमिक-कर्मचारी कार्य करते हैं। आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने कर्मियों के पीएफ खाते में लगभग तीन साल से रुपये नहीं डाले हैं। साथ ही 4 से 8 महीने का वेतन भी नहीं दिया। कर्मचारियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से उनके सामने समस्या खड़ी हो गई है। जिसके चलते वह लोग बीते शुक्रवार से फैक्ट्री तो आ रहे हैं, लेकिन काम नहीं कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पहले कंपनी प्रबंधन उनका वेतन दे और पीएफ खाते में रुपये डाले उसके बाद ही काम पर लौटेंगे। गुरुवार को श्रमिकों व कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर फैक्ट्री गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। यहां करुण कांत तिवारी, राजेश दूबे, नीरज ठाकुर, प्रीतम चौहान, समरपाल सिंह, विनय चौहान, ​नितिन कुमार, मोहन दास, रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।