Concerns Raised Over Declining Student Enrollment in Government Schools During Rural Development Meeting सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsConcerns Raised Over Declining Student Enrollment in Government Schools During Rural Development Meeting

सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की

कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से देवी रोड़ स्थित एक होटल के सभागार में अप्रैल माह की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं न

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारMon, 28 April 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की

ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से देवी रोड स्थित एक होटल के सभागार में अप्रैल माह की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने सरकारी विद्यालयों में लगातार घट रही छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत अभी भी कई समस्याएं विद्यमान हैं, जिनका निस्तारण आवश्यक है। आशा जताई गई कि नव निर्वाचित मेयर के कार्यकाल में सभी समस्याओं का समाधान होगा। वक्ताओं ने सरकारी विद्यालयों में लगातार घट रही छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए सरकार से आवश्यक उपाय करने की अपील की। मौके पर हाईस्कूल परीक्षा 2025 में स्थान प्राप्त दस छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के निर्णय के साथ ही पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवा चुके लोगों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में मंच अध्यक्ष प्रवेश नवानी,जेपी ध्यानी, एसपी कुकरेती, विजय लखेड़ा, एसएन नौटियाल, पातीराम ध्यानी और राजेंद्र वर्मा सहित मंच के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।