दाल-तेल 150 पार, आटे ने भी अर्द्धशतक लगाया
नैनीताल में राशन की कीमतें बढ़ने से आम लोगों का बजट प्रभावित हुआ है। दाल, खाद्य तेल और आटे की कीमतें पिछले साल की तुलना में 20 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। हल्द्वानी मंडी से ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने के...

नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में राशन की बढ़ती कीमतों से आमजन की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। दाल और खाद्य तेल 150 रुपये के पार हो चला है तो आटे के दाम भी 65 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।
पर्यटन सीजन के पहले ही नैनीताल में महंगाई बढ़ने लगी है। बाजार में मसाले, खाद्य तेल, आटा, चावल की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है। किराना कारोबारी विनीता जोशी ने बताया कि बीते साल की तुलना में इस साल राशन की कीमतों में 20 से 40 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इसका कारण हल्द्वानी मंडी से यहां तक राशन ट्रांसपोर्ट करने में वाहनों के भाड़े में वृद्धि होना है। किराना कारोबारी नीरज बिष्ट ने बताया कि पिछले साल की तुलना में आटे से लेकर सभी प्रकार के राशन के दाम बढ़े हैं। चीनी 45 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो हो गई है। अलग-अलग ब्रांड के तेल की कीमत 180, 200 और 220 रुपये प्रति लीटर हुई है। अगल-अलग किस्म की अरहर 120 से 150 रुपये प्रति किलो तक मिल रही है।
खाद्य पदार्थ पहले (रुपये प्रति किलो) अब (रुपये प्रति किलो)
आटा 35 से 50 45 से 65
रिफाइंड तेल 179 से 200 200 से 220
सरसों का तेल 270 281
अरहर 90 से 120 120 से 150
राजमा 190 से 200 200 से 300
चावल 150 से 190 175 से 220
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।